मथुरा:जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुगर फैक्ट्री के नजदीक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में मौक पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक देवेन्द्र घायल हो गया. वहीं घायल देवेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मथुरा: सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत, एक घायल - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक शख्स भी इस हादसे में घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, 25 वर्षीय देवेंद्र पत्नी मीना और मामी संतोष देवी को मोटरसाइकिल से रनवारी जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने देवेंद्र की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही पत्नी मीना और मामी संतोष देवी की मौत हो गई. वहीं चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.