उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RSS कार्यालय पर पथराव में दो स्वयंसेवक घायल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड - दो स्वयंसेवक घायल

मथुरा के गोविंदनगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशव भवन पर मंगलवार शाम कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. घटना में दो स्वयंसेवक घायल हो गए. सूचना पाकर तत्काल संघ पदाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर तब तक भाग चुके थे.

दो पुलिसकर्मी सस्पेंड.
दो पुलिसकर्मी सस्पेंड.

By

Published : Dec 30, 2020, 5:32 AM IST

मथुरा : जिले में मंगलवार को गोविंद नगर थाना क्षेत्र में आरएसएस कार्यालय केशव धाम पर समुदाय विशेष के अराजक तत्वों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर जमकर पथराव किया. इस दौरान कार्यालय पर मौजूद दो कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं पथराव कर रहे लोगों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की गाड़ी को भी निशाना बनाया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही पथराव कर रहे लोग फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसानी क्षेत्र स्थित कल्याण करोति के समीप आरएसएस का विभाग कार्यालय केशव धाम है. यहां निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ दिन से सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री चोरी हो रही थी. सोमवार को लोहे की सरिया चोरी करते एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम कई दर्जन युवक और महिलाएं कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने पथराव कर हमला बोल दिया.

सूचना मिलते ही भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में कार्यालय पहुंचे. वहीं पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर द्वारा घटना के संबंध में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण मसानी चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह, कांस्टेबल महेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरएसएस के कार्यालय पर कुछ स्थानीय युवकों द्वारा आपस में विवाद को लेकर कुछ पथराव की घटना की गई है. इस संबंध में थाना गोविंद नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. दोषी व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और शेष की यथा शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details