उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर, एटीएम कार्ड बदल कर लगाते थे लाखों का चूना - thana kosikala news

मथुरा जिले की कोसीकला थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को भारी मात्रा में एटीएम कार्ड और कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उन खाते से उड़ाते थे पैसे.

ETV BHARAT
पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर

By

Published : Feb 24, 2022, 11:08 PM IST

मथुराः जनपद के थाना कोसीकला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली. जब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को भारी मात्रा में एटीएम कार्ड और कैश सहित गिरफ्तार कर लिया. यह शातिर अभियुक्त लोगों के बड़ी ही चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर फर्जी एटीएम कार्ड तैयार कर लिया करते थे.

इसके साथ ही लोगों के फर्जी आधार कार्ड भी बनाकर लोगों के अकाउंट से भारी मात्रा में रुपए निकाल लिया करते थे. लगातार अभियुक्तों द्वारा मथुरा जिले में घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. काफी समय से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, जिन्हें गिरफ्तार करने में थाना कोसीकला पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी.

सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोसीकला पुलिस द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है. थाना कोसीकला पुलिस द्वारा बीती रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जो मूल रूप से थाना डिंग जनपद भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों के एटीएम कार्ड चुराकर फर्जी तरह से एटीएम कार्ड बनाकर, उनके फर्जी आधार कार्ड बनाकर के उनके एटीएम से अवैध रूप से भारी मात्रा में पैसे निकाले लेते थे. इन दोनों ही अभियुक्तों को भारी मात्रा में एटीएम कार्ड के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन की जंग के बीच पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाना प्राथमिकता


उन्होंने बताया कि, जिले में लगातार लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके अकाउंट से भारी मात्रा में रुपए निकालने के मामले प्रकाश में आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाकर कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदगांव रोड से दोनो आरोपी विक्रम एवं मोहम्मद हुसैन निवासी राजस्थान भरतपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कैश भी बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों की गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है .

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details