मथुरा: जिले के थाना जमुनापार पुलिस और साइबर सेल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी. जब संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस और साइबर सेल ने भोले वाले छात्रों को अपना शिकार बना कर उनसे ट्रिपल सी और एनटीटी आदि कोर्स कराने के नाम पर मोटी रकम लेने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपी काफी समय से छात्रों को अपना शिकार बना कर मोटी रकम ठग रहे थे. जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.
ऐसे ठगते थे छात्रों को शिकार बना कर पैसा
दरअसल, अभियुक्त अनुभव कुलश्रेष्ठ कंपनी या संस्था का अधिकारी बन जाता था, वही अभियुक्त योगेश कुलश्रेष्ठ सोशल साइट के माध्यम से लोगों को कोर्स कराने व नौकरी का लालच देता था और भोले भाले लोगों को ट्रिपल सी ,एनटीटी आदि कोर्स कराने व उनको नौकरी देने का लालच दिया करता था. कोर्स कराने की उनसे अलग-अलग फीस हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट देने के नाम पर नगद ले लिया करता था. जो लोग नगद रुपए नहीं देते थे, तो उनसे अभियुक्त राजस्थान के दूरस्थ जन सुविधा केंद्रों के खातों में रुपए डलवा दिया करता था और उन रुपयों को योगेश कुलश्रेष्ठ निकालकर अनुभव कुलश्रेष्ठ को दे देता था. जिसके बाद योगेश को उसकी कमीशन मिल जाया करती थी और बाकी रुपयों को सब अपने अपने हिस्से के हिसाब से बांट लिया करते थे. लेकिन किसी को कोई भी कोर्स नहीं कराया जाता था और न ही नौकरी नहीं दी जाती थी.