मथुरा: लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ भी की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को चेकिंग के दौरान छाता क्षेत्र में पुलिस ने ढाई किलो गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
मथुरा: छाता में ढाई किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - नशा कारोबारी
जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से ढाई किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
क्या है पूरा मामला
- पुलिस टीम प्रभारी अरविंद मिश्र की अगुवाई में चल रही थी चेकिंग
- मुखबिर ने पुलिस को गांजा तस्करों के बारे में दी सूचना
- चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को ढाई किलो गांजे के साथ दबोचा गया.
- पुलिस ने गांजा जब्त कर अभियुक्तों को थाने भेजा.
छाता में ढाई किलो गांजे के साथ दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों की पहचान बरसाना निवासी एहसान और सादिक के रुप में हुई है.
- जगदीश काली रमन, एसओ छाता