उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 28 लाख की अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार - mathura latest news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 500 अवैध शराब की पेटियों सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई जा रही है.

लाखों की अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 17, 2019, 12:48 PM IST

मथुरा: कोसीकला पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर बिहार लाई जा रही शराब की 500 पेटियों सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई जा रही है. कोसीकला पुलिस ने कोटवन चौकी पर बैरियर लगाकर जब चेकिंग की तो शक के आधार पर एक ट्रक को रोक लिया. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें पशु आहार की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 500 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई.

लाखों की अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • कोसीकला पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.
  • अवैध रूप से ट्रक में तस्करी के लिए ले जाई जा रही 500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की.
  • पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
  • बरामद शराब की कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई जा रही है.
  • कोसीकला पुलिस द्वारा कोटवन चौकी पर बैरीकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी.
  • इसी दौरान होडल की तरफ से आते एक ट्रक को पुलिस ने शक होने पर रोका.
  • जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में पशु आहार की बोरियां रखी हुई थी.
  • पुलिस ने गहनता से तलाश की तो बोरियों के नीचे अरुणाचल मार्का शराब की 500 पेटियां रखी हुई थी.

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करके अपने आर्थिक फायदे के लिए ले जा रहे दो अभियुक्तों भूप सिंह सन ऑफ दिलीप सिंह, निवासी ब्लॉक नंबर 2 थाना आदमपुर, जिला हिसार, हरियाणा तथा सतीश पुत्र गजे सिंह, निवासी चरखी थाना, सदर चरखी, जिला चरखी, दादरी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभियुक्त अपने आर्थिक लाभ के लिए अवैध शराब की तस्करी करते थे. पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को विधिवत कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है.

- जगदीश कालीरमन, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details