उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter in Mathura: दो मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार - एसपी देहात त्रिगुण बिसेन

मथुरा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी शातिर समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

Encounter in Mathura
Encounter in Mathura

By

Published : Feb 16, 2023, 10:54 AM IST

मथुराः जिले में बुधवार को थाना जैंत पुलिस व थाना राया पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने देर रात दो अलग-अलग मुठभेड़ में 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पहली मुठभेड़ जनपद मथुरा की थाना जैंत पुलिस से छटीकरा माइनर के पास हुई, जिसमें पुलिस ने 10 फरवरी को क्षेत्र में हुए हत्या के आरोप में फरार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरी मुठभेड़ थाना राया पुलिस से कपूर बगीची के पास हुई, इसमें थाना राया पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के 25 हजार रुपये इनामी बदमाश और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद की है.

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि थाना जैंत क्षेत्र में 10 फरवरी की देर रात आशीष मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. शव की पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया गया था. घटना के संबंध में थाना जैंत में अभियोग पंजीकृत था. क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जैंत थाने की कई टीमें इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लगे हुए थे. उन्हें बुधवार को बड़ी सफलता मिली है.

एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो अभियुक्त आकाश जो सिवान का रहने वाला है. राहुल पांडे, जो गोरखपुर का रहने वाला है. मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है. इनके पास से आशीष की मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी और रस्सी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, थाना राय पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बीते दिनों में राया थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी हुए थे. बदमाश उन ट्रैक्टरों को ठिकाने लगाने के लिए कपूर बगीची के पास से गुजर रहे हैं. सूचना पर राया थाना क्षेत्र की पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दिया. जब पुलिस टीम को यह दिखाई दिया कि तीन ट्रैक्टर आ रहे हैं. तब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो ट्रैक्टर सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, उसके पैर में गोली लगी.

एसपी देहात के अनुसार, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश का नाम राहुल है जो कि थाना बरसाना जिला मथुरा का रहने वाला है. इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. इसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा हैं. इनके पास से तीन चोरी के ट्रैक्टर एक तमंचा और कारतूस बरमद हुआ है. घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःMasjid vandalized in Banda: बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मस्जिद में की तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details