मथुराः जिले में बुधवार को थाना जैंत पुलिस व थाना राया पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने देर रात दो अलग-अलग मुठभेड़ में 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पहली मुठभेड़ जनपद मथुरा की थाना जैंत पुलिस से छटीकरा माइनर के पास हुई, जिसमें पुलिस ने 10 फरवरी को क्षेत्र में हुए हत्या के आरोप में फरार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरी मुठभेड़ थाना राया पुलिस से कपूर बगीची के पास हुई, इसमें थाना राया पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के 25 हजार रुपये इनामी बदमाश और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद की है.
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि थाना जैंत क्षेत्र में 10 फरवरी की देर रात आशीष मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. शव की पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया गया था. घटना के संबंध में थाना जैंत में अभियोग पंजीकृत था. क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जैंत थाने की कई टीमें इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लगे हुए थे. उन्हें बुधवार को बड़ी सफलता मिली है.
एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो अभियुक्त आकाश जो सिवान का रहने वाला है. राहुल पांडे, जो गोरखपुर का रहने वाला है. मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है. इनके पास से आशीष की मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी और रस्सी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.