मथुरा:जिले में थाना हाईवे और गोविंद नगर थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र अधिकारी वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आजमपुर गांव में एक व्यक्ति के घर से 2 क्विंटल जानवर का मांस बरामद किया गया है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा अपने घर में एक दुकान बनाकर अवैध रूप से मांस का व्यापार किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए, घर से 2 क्विंटल मांस बरामद किया है. वहीं आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है.
क्षेत्राधिकारी नगर ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र के गांव आजमपुर का प्रकरण है. एक व्यक्ति है शाकिब पुत्र बाबू दीन, जो यहां का रहने वाला है. उसके घर में एक दुकान बनी हुई है, उसकी हमें गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि वहां अवैध रूप से मांस का व्यापार किया जा रहा है. दबिश दी गई हाईवे थाना और गोविंद नगर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई के क्रम में डेढ़ से 2 क्विंटल जानवर का मांस बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी फरार हो गया है, लेकिन जो वैधानिक कार्रवाई है, वह की जा रही है. इस संबंध में मुकदमा लिखा जाएगा और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.