मथुरा:जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र की अडींग रोड पर पुलिस की गाड़ी प्राइवेट बस से टकरा गई. इससे गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर लोकेश भाटी और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
मथुरा: पुलिस की गाड़ी की प्राइवेट बस से टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल - मथुरा ताजा खबऱ
उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी प्राइवेट बस से टकरा गई. गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर लोकेश भाटी और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सड़क हादसा.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: गाड़ियों की आपस में टक्कर, 4 गंभीर रूप से घायल
पुलिस की गाड़ी प्राइवेट बस से टकराई
- रविवार की शाम एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर क्राइम मीटिंग रखी थी.
- इस मींटिग में जिले के सभी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम का ब्योरा देने के लिए उपस्थित हुए थे.
- क्राइम मीटिंग से लौटते समय गोवर्धन इंस्पेक्टर लोकेश भाटी की गाड़ी प्राइवेट बस से टकरा गई.
- इससे इंस्पेक्टर लोकेश भाटी और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- वहीं प्राइवेट बस चालक मौके से फरार हो गया है.
- हालांकि कुछ समय बाद सिपाही और इंस्पेक्टर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.