उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PFI के दो सदस्य कोर्ट में किए गए पेश, एक दिन के लिए भेजे गए जेल - two pfi members arrested with explosive material

पिछले दिनों लखनऊ में पकड़े गए पीएफआई के दो सदस्य फिरोज खान और अंसद बरूद्दीन को कड़े बंदोबस्त के बीच लखनऊ पुलिस मथुरा न्यायालय लेकर पहुंची. दोनों आरोपियों को एडीजे प्रथम कोर्ट में हाजिर किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

दो पीएफआई सदस्यों की कोर्ट में पेशी आज
दो पीएफआई सदस्यों की कोर्ट में पेशी आज

By

Published : Mar 8, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:35 PM IST

मथुरा :पिछले दिनों लखनऊ में पकड़े गए पीएफआई के दो सदस्यों को आज कड़े बंदोबस्त के बीच मथुरा न्यायालय लाया गया. एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए एडीजे प्रथम कोर्ट मे पिछले दिनों बी वारंट जारी कराया था. एडीजे कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. पुलिस पीसीआर प्रार्थना पत्र पर मंगलवार यानी 9 मार्च को सुनवाई होगी. पीएफआई मामले में नोएडा एसटीएफ की टीम जांच कर रही है.

PFI के दो सदस्य कोर्ट में किए गए पेश


एसटीएफ की टीम ने पीसीआर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया

पीएफआई के 2 सदस्य फिरोज खान और अंसद बरूद्दीन से पूछताछ करने के लिए सोमवार को एडीजे प्रथम कोर्ट में 2 दिन का पीसीआर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. कोर्ट पीसीआर प्रार्थना पत्र पर मंगलवार यानी 9 मार्च को सुनवाई करेगी.

आरोपी पक्ष अधिवक्ता मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि लखनऊ पुलिस पीएफआई के दो सदस्यों को मथुरा लेकर पहुंची है. न्यायालय ने एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा में दोनों सदस्यों को मथुरा जिला कारागार भेज दिया है. वहीं एसटीएफ के अधिकारियों ने दोनों सदस्यों से पूछताछ के लिए दो दिन का पीसीआर प्रार्थना पत्रकोर्ट में दाखिल किया था, प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
पीएफआई मामले में एसटीएफ कर रही जांच
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के पकड़े गए सदस्यों के मामले में जांच नोएडा एसटीएफ की टीम कर रही है. फिलहाल जनपद के जिला कारागार में पीएफआई के 5 सदस्य अतीकुर्रहमान, मसूद, आलम, सिद्दीकी और रउफ शरीफ जिला कारागार में बंद हैं. पीएफआई मामले में नोएडा एसटीएफ की टीम मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Mar 8, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details