उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: स्कूल बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत - मथुरा ताजा समाचार

यूपी के मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

दर्दनाक सड़क हादसा.

By

Published : Nov 20, 2019, 5:33 PM IST

मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित गांव गुनसारा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार रामेश्वर और छुट्टन किसी काम से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो की मौत.

तेज रफ्तार बस ने मारी बाइक में टक्कर
जानकारी के मुताबिक हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रभान नगला के रहने वाले रामेश्वर और पन्ना पोखर के रहने वाले छुट्टन बाइक से किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे मगोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गुनसारा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: पत्नी की वापसी के लिए थाने के चक्कर लगा रहा पति

हिरासत में लिया गया बस चालक
घटनास्थल पर ही छुट्टन और रामेश्वर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बस समेत चालक को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details