मथुरा: छाता थाना क्षेत्र इलाके में तेज रफ्तार कार एनएच-2 में अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई. इस सड़क हादसे में एक महिला और 3 साल की मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकलवाकर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुरा: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, तीन घायल
जनपद के छाता थाना क्षेत्र NH-2 पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुस गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, तीन घायल
पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार कार सवार लोग दिल्ली से आगरा की ओर जा रहे थे.
दिल्ली से आगरा जा रही कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुसी जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा है.
हरविंदर मिश्रा कोतवाली प्रभारी