मथुरा: जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव विशंभरा में उस समय चीख-पुकार मच गई, जब एक ही समुदाय के दो गुट खेत की मेड को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसमें जमकर लाठी-डंडे और फरसे चले. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जांच में जुट गई.
मथुरा: खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल - मथुरा में चले लाठी डंडे
उत्तर प्रदेश के मथुरा में खेत की मेड़ को काटने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस संघर्ष में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और फरसे चले,जिसमें कई लोग घायल हो गए.
खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्ष आपस में भिड़े-
- जनपद मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.
- जब खेत की मेड के ऊपर चल रहे विवाद ने सोमवार को बड़े झगड़े का रूप ले लिया.
- जहां एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए.
- जानकारी के अनुसार अकरम अपने परिजनों के साथ खेत की जुताई कर रहा था.
- तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग आए और जुताई कर रहे युवक के साथ मारपीट करने लग गए .
- दोनों पक्षों के लोग इकट्ठे हो गए और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे फरसे चलने लगे.
- जिसमें दोनों तरफ से महिलाओं सहित कई लोग लहूलुहान हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर थाने में दोनों पक्षों से तहरीर ली है.