उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बच्चों के विवाद में परिजन आए सामने, चले लाठी-डंडे - mathura nindi news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गुरुवार को बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले. घटना में गुलाब नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
कक्षा 1 और 2 के छात्रों के झगड़े में परिजनों में मारपीट

By

Published : Jan 30, 2020, 4:23 PM IST

मथुरा:रिफाइनरी थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली झगड़े में परिजन आमने-सामने आ गए, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस पूरे विवाद में गुलाब सिंह नाम के युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है स्कूल के दौरान कक्षा एक और कक्षा दो के छात्र में मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर दोनों के परिजन भिड़ गए.

कक्षा 1 और 2 के छात्रों के झगड़े में परिजनों में मारपीट.

कक्षा 1 और 2 के छात्रों के झगड़े में परिजनों में मारपीट
रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाई गांव के रहने वाला 9 वर्षीय थान सिंह कक्षा एक में पढ़ता है और 13 वर्षीय नैहना दूसरी कक्षा में पढ़ता है. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद थान सिंह ने घर जाकर अपने पिता गुलाब सिंह से शिकायत कर दी. इस पर तमतमाए पिता ने स्कूल के अध्यापक से इसकी शिकायत कर दी, जिस पर अध्यापक ने नैहना को दो चाटे जड़ दिए.

इसी बात को लेकर दोनों के परिजन भिड़ गए. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. इस पर थान सिंह के पिता गुलाब सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details