मथुरा:जिले के चौबिया पाड़ा इलाके में 60 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट आने के बाद इनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है.
मथुरा: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, अब तक 17 मरीजों की पुष्टि
मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में शुक्रवार को दो और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. मथुरा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो चुकी है.
दोनों मरीजों का इलाज वृंदावन के कृष्ण कुटीर अस्पताल में चल रहा था
जिला प्रशासन ने चौबिया पाड़ा को हॉट स्पॉट इलाका घोषित कर रखा है. 55 वर्षीय महिला का बेटा पांच दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था. डॉक्टर भूदेव कुमार ने बताया अलीगढ़ लैब से रिपोर्ट आने के बाद दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. दोनों मरीजों का इलाज वृंदावन के कृष्ण कुटीर अस्पताल में चल रहा था. जिले में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमण से बीमार है.