मथुरा: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को कोरोना वायरस के कारण एक महिला और एक पुरुष की उपचार के दौरान मौत हो गई. कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे कि बढ़ते हुए संक्रमित मरीजों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सके.
पूरे विश्व के साथ भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण में कहर बरपा रखा है. यह जानलेवा वायरस भारत में कई लोगों की जान ले चुका है और कई लोगों को संक्रमित कर चुका है. मथुरा में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार चुका है. कई लोगों को संक्रमित करने के साथ ही कई लोगों की जानें भी ले चुका है. यह वायरस सरकारी कार्यालयों में भी अपने पैर पसार कर कई अधिकारी और कर्मचारियों को भी संक्रमित कर चुका है.
मथुरा में दो और लोगों की कोरोना से मौत, 530 संक्रमित
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आते जा रहे है. मंगलवार को दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
जनपद मथुरा में सोमवार को एक महिला और एक पुरुष की उपचार के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. मथुरा में 12830 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 10735 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 530 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 1420 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 324 लोग अब तक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जनपद में 26 लोग इस संक्रमण के कारण जान गवां चुके हैं. फिलहाल 181 केस जनपद में एक्टिव है, जिनका उपचार चल रहा है.
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी भूदेव सिंह ने बताया कि अभी तक जनपद मथुरा में 534 केस रिपोर्टेड हो चुके हैं और अब तक 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. कल 2 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. एक मौत व्यक्ति की केजीएमयू लखनऊ में उपचार के दौरान हुई थी. वहीं एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.