मथुरा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार. मथुरा :वृंदावन पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है. दोनों बदमाशों ने 12 अप्रैल की रात परिक्रमा मार्ग पर निधिवन के पास ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर महिला श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल की रात 12 बजे परिक्रमा मार्ग पर निधिवन के पास बाइस सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार श्रद्धालुओं से लूट करने का प्रयास किया था. ई-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. इसके बाद महिला श्रद्धालुओं से लूट की थी. थाना वृंदावन में मामले में मुकदमा दर्जा किया गया था. घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी थीं. सीसीटीवी के माध्यम से दोनों बाइक सवार बदमाशों की पहचान हुई. मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से उनके बारे में और भी जानकारी जुटाई गई.
एसओजी और वृंदावन पुलिस को सोमवार की रात बदमाशों के बारे में जानकारी मिली. पता चला कि लूट करने वाले बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. दोनों बदमाशों की घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है और दूसरे बदमाश के एक पैर में गोली लगी है. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. इन दोनों बदमाशों के नाम रिंकू और योगेश हैं. वे डहरूआ के आसपास रह रहे हैं. बदमाश रिंकू का काफी आपराधिक इतिहास है. वह करीब 15 अपराध कर चुका है. योगेश के बारे में जानकारी की जा रही है.
बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. इसके अलावा दो अवैध शस्त्र, कुछ कारतूस, श्रद्धालुओं से लूटा हुआ पर्स, मोबाइल आदि भी बरामद किया गया है. अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. इस घटना के बाद मांट थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने एक व्यक्ति से करीब 70 हजार रुपए की लूट की थी. बदमाशों ने इस घटना को भी स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें :मथुरा में लकड़ी की टाल में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार