उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार - police arrested two robbers

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने शातिर लुटेरे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ट्रक हाईवा, एक कार स्विफ्ट डिजायर और अवैध असलहा बरामद किया है.

robbers got arrested
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2020, 8:19 AM IST

मथुरा: जिले की पुलिस ने दो शातिर अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से दो ट्रक हाइवा, एक कार स्विफ्ट डिजायर और अवैध असलहा बरामद किया है. यह लुटेरे लंबे समय से बड़े वाहनों की लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिनकी मथुरा पुलिस के अलावा अन्य जनपदों कि पुलिस को तलाश थी. इन्हें पुलिस ने छटीकरा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है.

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

  • मामला जिले के छटीकरा फ्लाईओवर के पास का है.
  • फ्लाईओवर के पास थाना वृंदावन पुलिस की ओर से चेकिंग की जा रही थी.
  • चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोककर उससे गाड़ी के पेपर मांगे तो गाड़ी चालक आनाकानी करने लगा.
  • पुलिस ने ऐप के जरिए से गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया तो, गाड़ी किसी और व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड थी.
  • पुलिस ने गाड़ी की जांच के दौरान दो अवैध तमंचा और अवैध कारतूस बरामद किए.
  • इस दौरान गाड़ी से अन्य अभियुक्त फरार हो गए, वहीं दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
  • कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने बताया की गैंग में 9 लोग शामिल हैं.
  • साथ ही होली से 1 दिन पहले थाना बृंदावन इलाके से NH-2 से एक कैंटर लूटी थी, जो अन्य साथियों के पास है.
  • इन लुटेरों द्वारा 17-18 दिन पहले थाना हाईवे इलाके से गिट्टी से भरे हुए हाइवा को लूटा गया था.

इसे भी पढ़ें-बहराइचः तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details