मथुरा:मंगलवार की सुबह जनपद के महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. कार सवार आगरा से दिल्ली जा रहे थे.
मृतकों की हुई शिनाख्त
यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, दो सगे भाइयों की मौत - mahawan polc
मंगलवार की सुबह मथुरा जनपद के महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मरने वाले दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं. कार सवार आगरा से दिल्ली जा रहे थे.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
सड़क हादसे में मारे गए दो युवकों की शिनाख्त सुधांशु और सौरभ के तौर पर की गई. दोनों सगे भाई थे. पुलिस ने घायल प्रद्युम्न को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मृतक बस्ती के रहने वाले थे.
पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप