मथुरा:जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में शुक्रवार की रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया. एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 135 के पास एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में कार सवार युवक और युवती की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक और युवती दिल्ली के रहने वाले थे. फरवरी में दोनों की शादी होनी थी
जनपद के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर आठ निवासी युवक विशाल पुत्र एसएन प्रसाद अपनी मंगेतर अलका पुत्री प्रदीप कुमार के साथ कार से आगरा जा रहा था बलदेव क्षेत्र में इनकी कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई हादसे में विशाल और अलका की मौके पर ही मौत हो गई.
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में दो की मौत, मंगेतर के साथ दिल्ली से आगरा जा रहा था युवक - Yamuna Expressway
थाना बलदेव क्षेत्र में शुक्रवार की रात यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 135 के पास एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में कार सवार युवक और युवती की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंःकानपुर देहात में डॉक्टरों ने मरीज के भाई को पीटा, इलाज में लापरवाही का आरोप
सूचना पर थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे के कर्मचारी पहुंच गए. दोनों शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे. पुलिस ने एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम के साथ कार में फंसे शवों को गैस कटर की सहायता से बाहर निकाला गया. कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों मृतकों की पहचान हुई पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया है.
मृतक के परिजन ने बताया कि विशाल और अलका की सगाई हो चुकी थी ओर 22 फरवरी को शादी होनी थी. दोनों परिवार शादी की तैयारियां में जुटे थे. देर रात उन्हें हादसे की सूचना मिली तो परिवारों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ेंःगणेश विसर्जन, गंगनहर में गिरी बेटी, बचाने के लिए पिता भी कूदा, दोनों बह गए