मथुराः जिले के बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्तियों में से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार नोएडा से आगरा जा रही थी. इसी दौरान कार सड़क हादसे का शिकार हो गई.
दरअसल, नोएडा से आगरा की तरफ जा रही टाटा जेस्ट कार बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 131 पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उन्नाव जिले के जयगोविंद खेड़ा के न्योतनी मोहन निवासी कर्ण सिंह अपने साथी पंजाब के लुधियाना के बीआरएस नगर निवासी (मूल पता पश्चिम चंपारण के थाना लौरिया क्षेत्र के गांव बिशुनपुरवा) अजीमुल आलम, मोहम्मद आरिफ और उन्नाव के थाना औरास क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा निवासी शिवम कार से आगरा की ओर जा रहे थे. देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. चारों कार में फंस गए, हादसे की सूचना पर थाना बलदेव पुलिस और एक्सप्रेस-वे की राहत टीम पहुंच गई. इस घटना में चालक कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई और मोहम्मद आरिफ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की भीषण टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत