मथुराः बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मानपुर में दो सगे भाई गौरव और अर्जुन को सोते वक्त एक सांप ने काट लिया. इससे दोनों भाइयों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में झाड़-फूंक वाले वैरागी को बुलाया. इसके चलते दोनों मासूमों को इलाज मिलने में देरी हो गई और उपचार के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई.
मथुराः झाड़-फूंक ने ली दो मासूमों की जान - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा जिले में दो सगे भाइयों को सोते समय सांप ने काट लिया. परिजन तबीयत बिगड़ने पर झाड़-फूंक करने वालों के यहां ले गए. इसके चलते दोनों मासूमों को इलाज मिलने में देरी हो गई. साथ ही उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.
![मथुराः झाड़-फूंक ने ली दो मासूमों की जान सांप काटने से दो मासूमों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:35:24:1600697124-up-mat-04-chandelier-killed-twoinnocent-people-1byte-visual-10057-21092020185447-2109f-1600694687-783.jpg)
दरअसल बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानपुर में 15 वर्षीय गौरव और 12 वर्षीय अर्जुन बेड पर सो रहे थे. इसी दौरान एक सांप ने दोनों को काट लिया. दोनों बच्चों की हालत बिगड़ते देख परिजन दोनों को अस्पताल न ले जाते हुए गांव में ही वैरागी और तांत्रिकों से दोनों बच्चों की झाड़-फूंक कराने में लगे रहे. कई घंटों तक झाड़-फूंक और तंत्र विद्या का कार्य चलता रहा. जब दोनों मासूमों की हालत अधिक बिगड़ने लगी तो परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को आगरा के लिए रेफर कर दिया. आगरा में उपचार के दौरान दोनों मासूमों की मौत हो गई. समय रहते दोनों बच्चों को उपचार मिल जाता है तो शायद दोनों बच्चों की जान बच जाती, लेकिन परिजन झाड़-फूंक और तंत्र विद्या के चक्कर में पड़े रहे और दोनों बच्चों की जान चली गई.