उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: एक दिन में लूट की दो बड़ी वारदात, बदमाशों ने पुलिस को दी चुनौती - मथुरा खबर

यूपी के मथुरा में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. यहां एक ही दिन में बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. गुरुवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने जहां एक रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी से चार लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए, तो वहीं रात में बदमाश एक ज्वैलर्स से चांदी और सोने से भरे थैले को छीनकर फरार हो गए.

बदमाशों ने दिया लूट की दो घटनाओं को अंजाम
बदमाशों ने दिया लूट की दो घटनाओं को अंजाम

By

Published : Sep 4, 2020, 6:26 PM IST

मथुरा:जिले के हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयगुरुदेव मंदिर के पास दुकान से घर जा रहे ज्वेलर्स के साथ लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित ज्वेलर्स के परिजन बंसी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ज्वैलर्स छैल बिहारी दुकान बंद करके अपने घर वापस जा रहे थे, इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल पर 2 किलो चांदी और 35 ग्राम सोने से भरा हुआ बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित छैल बिहारी ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. पीड़ित छैल बिहारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने दिया लूट की दो घटनाओं को अंजाम

खास बातें:-

  • मथुरा में बदमाशों ने एक दिन में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया.
  • गुरुवार दोपहर में रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी से 4 लाख 15 हजार रुपये की लूट.
  • गुरुवार रात बदमाशों ने ज्वेलर्स से सोने और चांदी से भरा बैग लूट लिया.

जनपद मथुरा में एक ही दिन में दो लूट की वारदातों से हड़कंप मच गया. गुरुवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शौख अड्डा क्षेत्र में रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी से हथियारबंद बदमाशों ने चार लाख पंद्रह हजार रुपये लूट लिए. वारदात के समय रिटायर्ड अधिकारी बैंक से रुपये निकालकर अपने घर के लिए जा रहे थे.

वहीं दूसरी वारदात गुरुवार की रात में हाइवे थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि, ज्वेलर्स की दुकान के मालिक छैल बिहारी रात में अपनी शॉप को बंद कर मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए जा रहे थे. इस दौरान जब वो जय गुरुदेव मंदिर के पास पुल के ऊपर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल पर उनके पास मौजूद चांदी और सोने से भरा हुआ थैला छीन लिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित ने इस संबंध में हाइवे थाने में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details