उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत - वृंदावन पोशाक

मथुरा के महावन थाना क्षेत्र (Mahavan police station area) में शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई.

दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Oct 22, 2022, 4:50 PM IST

मथुराः जनपद के महावन थाना क्षेत्र (Mahavan police station area) में बीती शुक्रवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

बता दें कि महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेतिया का मोहल्ला के रहने वाले शेरू (21) और मनीष (22) दोस्त थे. दोनों भगवान की पोशाक बनाने का काम करते थे. बीती देर शाम वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर वृंदावन पोशाक देने के लिए गए थे. शुक्रवार की देर शाम दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारी पेट्रोल पंप के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने दोनों दोस्तों को रौंद दिया. हादसे पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर वाराणसी के बाजारों में सजा चांदी का सिंहासन, लोग कर रहे डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details