मथुरा: जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत एदल गढ़ी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सवारियों से भरे टैंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मथुरा: टेंपो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, एक की हालत गंभीर - मथुरा में टेंपो और ट्रक की टक्कर
यूपी के मथुरा में टेंपो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
![मथुरा: टेंपो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, एक की हालत गंभीर etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8224731-thumbnail-3x2-fdg.jpg)
मथुरा के थाना नौहझील इलाके के गांव एदल गढ़ी के समीप उस वक्त एक हादसा घटित हो गया, जब तेज रफ्तार ट्रक ने अपने आगे चल रहे टेंपो में टक्कर मार दी. टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार से अलीगढ़ की तरफ से आ रहा था, तभी ट्रक ने टैंपो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि कई घंटे बाद तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, नहीं तो मृतकों की जान बच सकती थी. वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं.