उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत और पांच अन्य घायल - मथुरा में सड़क हादसा

सोमवार की सुबह मथुरा में सड़क दुर्घटना (mathura road accident) हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Etv Bharat
mathura road accident

By

Published : Nov 28, 2022, 12:39 PM IST

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 116 के नजदीक सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक एक तेज रफ्तार कार और मैक्स पिकअप वाहन की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंची. सभी घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मृतक व्यक्तियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया. मथुरा में सड़क हादसा आगरा से नोएडा जाते वक्त हुआ था.

घटना के संबंध में थाना महावन क्षेत्र की खप्परपुर पुलिस चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे नोएडा साइड पर कार संख्या यूपी 16 जीटी 8173 और मैक्स पिकअप वाहन संख्या यूपी 81 डीटी 17 25 के बीच भिड़ंत हो गई. इसमें कार सवार चंद्र पाल पुत्र नेत्रपाल निवासी गाजियाबाद और राजेश कुमार निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने के नाम पर हजारों की ठगी, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details