उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, भाई बहन की मौत - one injured in road accident

मुथुरा जिले में बुधवार की शाम को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Oct 19, 2022, 10:47 PM IST

मुथुरा: जिले में बुधवार की शाम को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोयल के समीप सड़क हादसा हो गया. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि कोयल गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया.
ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक पर सवार एक महिला और उसके भाई की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. दुर्घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव महरन का रहने वाला 25 वर्षीय पंकज और उसकी बहन बबीता की मौत हो गई. दुर्घटना में महरन गांव के ही निवासी एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है. पंकज की बहन की शादी लगभग 6 माह पूर्व राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत विरहना गांव में हुई थी. पंकज अपनी बहन को बुलाकर बाइक से घर जा रहा था. रास्ते में हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details