उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, दो सगे भाईयों की मौत - postmartam

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं लगाया जा सका है.

सड़क दुर्घटना में दो भाईयों की मौत

By

Published : Apr 9, 2019, 7:46 PM IST

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. ताजा मामला महावन थाना क्षेत्र का है जहां एक ट्रॉला में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी. हादसे में ट्रॉली पर सवार दो लोगों की मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में दो भाईयों की मौत
भरतपुर के गांव हुजरा के रहने वाले 28 वर्षीय इरशाद अपने भाई 22 वर्षीय भाई मुबारक के साथ कोलकाता के दुर्गापुर से ट्रॉला में लोहे के खंभे लेकर गाजियाबाद जा रहे थे. सुबह महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर किसी अज्ञात वाहन ने ट्रॉला में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही इरशाद और मुबारक की मौत हो गई. राहगीरों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details