उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: रेलवे ट्रैक पर मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस - मथुरा ताजा खबर

यूपी के मथुरा के यमुनापार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रेलवे ट्रैक पर मिले दो शव.
रेलवे ट्रैक पर मिले दो शव.

By

Published : Sep 1, 2020, 12:41 PM IST

मथुरा: जनपद के यमुनापार थाना क्षेत्र लक्ष्मी नगर के पास रेलवे ट्रैक पर प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, प्रेमी प्रेमिका की शिनाख्त हो चुकी है.

यमुनापार थाना क्षेत्र के शिवसिंहपुरा के रहने वाला एक युवक और एक युवती सोमवार की देर शाम को घर से लापता हो गए थे. मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची. दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी. दोनों के घरवालों ने शादी करने से मना करने पर दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव मिले हैं. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर से कुछ साक्ष्य मिले हैं. जिससे लग रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. फिलहाल मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details