उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आने से मचा हड़कंप - मथुरा में ब्लैक फंगस

मथुरा जिले में ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. एक मरीज वृंदावन का है तो दूसरा शहर के मानस नगर का है. दोनों ही मरीजों को आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है.

black fungus patient in mathura
मथुरा में ब्लैक फंगस.

By

Published : May 13, 2021, 7:44 AM IST

मथुरा: जिले में बुधवार को ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. एक मामला वृंदावन के बनखंडी का है तो दूसरा मथुरा के मानस नगर का. दोनों ही मरीजों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर पहुंचने पर दोनों ही मरीजों की आंखों से दिखाई देना बंद हो गया.

पहला मामला
वृंदावन के प्रेमगली बनखंडी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मिथिलेश शर्मा को 15 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 9 मई को बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई और महिला घर पहुंच गई. कुछ देर बाद ही बुजुर्ग महिला को आंखों से दिखाई देना बंद हो गया. परिजनों ने डॉक्टर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बताया गया कि महिला के शरीर में ब्लैक फंगस फैल गया है. ऑपरेशन करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :'ब्लैक फंगस' से लड़ने को लेकर सरकार की तैयारी शुरू, सीएम ने दिए निर्देश

दूसरा मामला
शहर के मानस नगर निवासी 25 वर्षीय युवक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 10 मई को आंखों से दिखाई देना बंद हो गया. मरीज को एनसीआर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां ब्लैक फंगस होने की जानकारी दी गई. फिलहाल जनपद में दो ब्लैक फंगस के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

बुधवार को दो ब्लैक फंगस मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मिली थी. फिलहाल डॉक्टरों की टीम मामले की जांच में जुटी है. एक मरीज वृंदावन का है तो दूसरा शहर के मानस नगर का है.

-डॉ रचना गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details