मथुरा: जिले में बुधवार को ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. एक मामला वृंदावन के बनखंडी का है तो दूसरा मथुरा के मानस नगर का. दोनों ही मरीजों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर पहुंचने पर दोनों ही मरीजों की आंखों से दिखाई देना बंद हो गया.
पहला मामला
वृंदावन के प्रेमगली बनखंडी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मिथिलेश शर्मा को 15 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 9 मई को बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई और महिला घर पहुंच गई. कुछ देर बाद ही बुजुर्ग महिला को आंखों से दिखाई देना बंद हो गया. परिजनों ने डॉक्टर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बताया गया कि महिला के शरीर में ब्लैक फंगस फैल गया है. ऑपरेशन करना पड़ेगा.