उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 2 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार - दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध रूप से रहने वाले दो बंगलादेशी नागरिकों का पता चला है. भारत में रहने के लिए दोनो के पास कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए. पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिकों ने कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में वह भारत आए थे.

अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 15, 2019, 4:00 PM IST

मथुरा:थाना कोसीकला क्षेत्र में रह रहे अवैध रूप से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. अभिसूचना इकाई की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक एलआईयू केपी कौशिक की देखरेख में कस्बा और थाना कोसीकला स्थित ईदगाह के पीछे के क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.

अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार.
इसे भी पढ़ें-मथुराः दो पतियों से मिल रही जान से मारने की धमकी, पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज
पुलिस द्वारा मथुरा में निवास करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और अवैध रूप से रहने वाले बंगलादेशी और रोहिंग्या नागरिकों का पता लगाया गया. चेकिंग अभियान के अंतर्गत अभिसूचना इकाई की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक एलआईयू केपी कौशिक की देखरेख में कस्बा और थाना कोसीकला स्थित ईदगाह के पीछे के क्षेत्र से बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में एक ने अपना नाम तूहीर शेख पुत्र फारुख शेख बताया और दूसरे आरोपी का नाम दिलीप मंडल पुत्र गणेश मंडल है.


रोजी-रोटी की तलाश में आए थे भारत

दिलीप मंडल के पास से एक भारतीय पैन कार्ड संख्या-BYEPL 4417N, 600 रुपये भारतीय मुद्रा और एक घड़ी एचएमटी बरामद हुई है. दूसरे के पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ. दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारत में रहने के लिए कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए. पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा बताया गया कि हमारे पास कोई वीजा पासपोर्ट नहीं है. हमने भारत में अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके प्रवेश किया है और रोजी-रोटी की तलाश में भारत आए हैं. कूड़ा बिनकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध थाना कोसीकला पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details