उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार, बाजार में खपाते थे करेंसी - पटेल चौक

यूपी के मथुरा में पुलिस ने दो लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर के द्वारा सूचना मिली मिली थी कि दो लोग नकली नोट लेकर पटेल चौक पर खड़े हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने 17 सौ रुपये नकली नोट के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
गिरफ्तार अभियुक्त

By

Published : Feb 20, 2020, 4:13 PM IST

मथुराः थाना शेरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त विज्जो और प्रदीप के पास से 17 सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों के विरुद्ध थाना शेरगढ़ में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.

मथुरा के ही हैं दोनों आरोपी.

बाजार में चलाते थे नकली नोट
पकड़े गए लोग विज्जो निवासी गांव जटवारी शेरगढ़ और प्रदीप निवासी गढ़ी भीमा शेरगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यह लोग बाजार में नकली नोटों को चलाने आए हैं. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो प्रेस के पहचान पत्र और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ेंः-मथुरा पहुंचीं हेमा मालिनी, विकास कार्यों पर जताया संतोष

दो लोगों को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों पूछताछ की जा रही है कि दोनों आरोपी कहां से नकली नोट लाए थे और इसके पीछे कितने लोग शामिल हैं. यह दोनों आरोपी दुकानदारों को फुटकर में बड़े नोट देकर उनसे कुछ माल खरीदते थे. बाकी के पैसे खुले के रूप में उनसे वापस ले लेते थे.
जगदीश कालीरमन, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details