मथुराः थाना शेरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त विज्जो और प्रदीप के पास से 17 सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों के विरुद्ध थाना शेरगढ़ में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.
बाजार में चलाते थे नकली नोट
पकड़े गए लोग विज्जो निवासी गांव जटवारी शेरगढ़ और प्रदीप निवासी गढ़ी भीमा शेरगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यह लोग बाजार में नकली नोटों को चलाने आए हैं. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो प्रेस के पहचान पत्र और दो मोबाइल बरामद किए हैं.