उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में 500 लीटर स्प्रिट के साथ दो गिरफ्तार - police news 2019

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गाया है. इनके पास से 500 लीटर स्प्रिट, कार, टेंपो, दो पेटी देसी शराब, 10 किलो यूरिया और करीब 5 लीटर मिलावटी शराब बरामद किया गया है.

मामले की जानकारी देते एसपी.

By

Published : Oct 17, 2019, 9:17 PM IST

मथुरा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुल राया की ओर से आ रही कार और एक टेंपो को रोका गया. तलाशी के दौरान कार और टेंपो से पांच सौ लीटर स्प्रिट, दो पेटी देसी शराब, 250 खाली पव्वे , 10 किलो यूरिया और करीब पांच लीटर मिलावटी शराब मिली है.

मामले की जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला

  • जिला पुलिस नकली शराब बनाने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार की है.
  • इनके पास से 500 लीटर स्पीड एक स्प्रिट कार, एक टेंपो और 2 पेटी देशी शराब बारमद किया गया है.
  • दोनों तस्कर पूछताछ में बताए कि वे इस स्प्रिट से नकली शराब बनाकर बेचतें हैं.

पुलिस ने स्प्रिट से नकली शराब बनाने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. इनके पास से 500 लीटर स्प्रिट एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी , एक टेंपो और दो पेटी देशी शराब , 10 किलो यूरिया , करीब पांच लीटर मिलावटी शराब बरामद की गई है .
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details