उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 50 किलो गांजे के साथ दो अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार - गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ दो अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
गांजे के साथ अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2020, 11:40 PM IST

मथुरा:जिले की गोविंद नगर थाना पुलिस ने 50 किलो अवैध गांजे के साथ दो अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी मथुरा के अलावा अन्य जनपदों और शहरों में बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी करते थे. पुलिस इनसे पूछताछ कर उनके तार टटोल रही है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

  • जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की कोशिश कर रही है.
  • गोविंद नगर थाना पुलिस गोकुल रेस्टोरेंट तिराहे पर चेकिंग कर रही थी.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक कार को रोका, लेकिन वह भागने लगा.
  • पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार सहित दो आरोपियों को पकड़ लिया.
  • गिरफ्तार आरोपी मैनपुरी के रहने वाले हैं.
  • अंकुर और सुरेश नाम के दोनों आरोपी अंतर्जनपदीय हैं.
  • बड़े पैमाने पर लंबे समय से अवैध गांजे की तस्करी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:निर्भया केस : पवन की भी दया याचिका खारिज, नए डेथ वारंट के लिए याचिका दायर

मुखबिर की सूचना पर थाना गोविंद नगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 किलो से ऊपर गांजे के साथ दो अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों मथुरा के अलावा अन्य शहरों में बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी किया करते थे.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details