मथुरा:जिले की गोविंद नगर थाना पुलिस ने 50 किलो अवैध गांजे के साथ दो अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी मथुरा के अलावा अन्य जनपदों और शहरों में बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी करते थे. पुलिस इनसे पूछताछ कर उनके तार टटोल रही है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
- जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की कोशिश कर रही है.
- गोविंद नगर थाना पुलिस गोकुल रेस्टोरेंट तिराहे पर चेकिंग कर रही थी.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक कार को रोका, लेकिन वह भागने लगा.
- पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार सहित दो आरोपियों को पकड़ लिया.
- गिरफ्तार आरोपी मैनपुरी के रहने वाले हैं.
- अंकुर और सुरेश नाम के दोनों आरोपी अंतर्जनपदीय हैं.
- बड़े पैमाने पर लंबे समय से अवैध गांजे की तस्करी कर रहे थे.