उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दिनदहाड़े फायरिंग कर चौथ मांगने वाले आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित

यूपी के मथुरा में 23 अगस्त को सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा व्यापारी से चौथ मागते हुये अंधाधुन फायरिंग की गई थी. आरोपी के न मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

एसपी,अशोक कुमार मीणा

By

Published : Aug 27, 2019, 10:59 PM IST

मथुरा:जनपद में 23 अगस्त को सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा व्यापारी से चौथ मागते हुये अंधाधुन फायरिंग की गई थी. घटना के बाद आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपे का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. वहीं टीमें आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आढत बाजार का है.
  • 23 अगस्त को सर्राफा व्यापारी के यहां दिनदहाड़े अनाधुंध फायरिंग करते हुए चौथ मांगी गई थी.
  • जिसके बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
  • वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है
  • आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर द्वारा टीमें बना कर आरोपी की तलाश मे लगा दी गई , जिसके बाद लंबे समय से आरोपी के फरार चलने के चलते आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया. वहीं टीमें बनाई गई हैं जो जगह-जगह आरोपी के लिए दबिश देंगी.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details