उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: एक ट्रक अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार - truck of illegal liquor recovered in mathura

वृंदावन पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे हु्ए ट्रक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

जानकारी देते एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा.

By

Published : Jun 3, 2019, 5:42 PM IST

मथुरा:थाना वृंदावन पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत मुखबिर से मिली सूचना पर शराब से भरे ट्रक और तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया. पकड़ी गयी शराब की कीमत लगभग 40 लाख रूपये बताई जा रही है.

जानकारी देते एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा.

अवैध देसी शराब की 996 पेटियां हुयी बरामद

  • गोविंद नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब सहित, एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
  • मुखबिर से मिली अवैध शराब आने की सूचना पर आबकारी निरीक्षक और थाना प्रभारी वृंदावन ने मौके पर ही शराब से भरे ट्रक को धर दबोचा.
  • सौ सैया अस्पताल वृंदावन के पास से अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया.
  • पकड़ी गयी अबैध शराब को पटियाला से गोण्डा को लाया जा रहा था.
  • भागने का प्रयास कर रहे तस्कर सुखविंदर सिंह निवासी सुरन थाना सदर जिला पटियाला पुलिस ने दबोच लिया .
  • ट्रक से अवैध देसी शराब की 996 पेटियां हुयी बरामद की है.
  • एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई है.

'थाना वृंदावन पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत 40 लाख रुपए की देशी शराब बरामद की है. यह शराब मथुरा वृंदावन रोड स्थित सौ शैय्या अस्पताल के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई है. पुलिस ने सुखविंदर सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह थाना सदर जनपद पटियाला को गिरफ्तार किया है'.
- अशोक कुमार मीणा, एसपी क्राइम, मथुरा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details