मथुरा :उत्तर प्रदेश के फरह थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. जहां इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मथुरा: कार और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, चार घायल - वृंदावन
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज अस्पाल में चल रहा है.
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत.
दुर्घटना में एक युवक की मौत-
- वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित सकना गांव निवासी धर्मराज अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर आगरा दवाई लेने के लिए गया था.
- जब वह दवाई लेकर वहां से वापस आ रहा था तो फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा जाट चौराहे के पास, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.
- हादसे में कई बार पलट गई और धर्मराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां कार चालक सोनू की हालत चिंताजनक बनी हुई है.