उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी का अपहरण नहीं कर पाए तो लूट लिए कागजात और नकदी - businessman kidnapping

मथुरा जिले में आज एक व्यापारी के अपहरण का प्रयास किया गया. अपहरण न कर पाने पर बदमाशों ने व्यापारी के कागजात और नकदी लूट ली. पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं.

व्यापारी का अपहरण
व्यापारी का अपहरण

By

Published : May 27, 2021, 3:24 PM IST

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा ऑर्चिड कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण करने की कोशिश की. अपहरण न कर पाने पर व्यापारी के जरूरी कागजात और पैसे लूट कर बदमाश फरार हो गए. पुलिस की टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.


ऐसे हुई घटना

बुधवार रात हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा ऑर्चिड कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी पवन अग्रवाल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर घर आ रहे थे. इसी दौरान हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार सवार बदमाशों ने पवन का अपहरण करने का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाश पवन अग्रवाल को छोड़कर उनके जरूरी कागजात और पैसे लूट कर फरार हो गए. कुछ दूरी पर बदमाशों की कार एक खंभे से जा टकराई. इसके चलते बदमाश कार को मौके पर ही छोड़कर एक अन्य राहगीर की बाइक को लूट कर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

पढ़ें:अमीर बनने के लिए बन गए फर्जी अफसर, करने लगे ये धंधा

एसपी सिटी ने दी जानकारी

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पवन अग्रवाल मेडिकल की दुकान बंद करके घर आ रहे थे. आते समय अपने मोहल्ले के लिए मोड़ से 20 मीटर अंदर चलने के बाद एक कार से तीन या चार आदमी, जिन्होंने इनकी स्कूटी की चाबी, बैग में रखे कागजात और 35 हजार रुपये नकद लूट लिए. बदमाशों की गाड़ी आगे जाकर खंभे से जा टकराई. बदमाश गाड़ी छोड़कर एक राहगीर की बाइक लूट कर फरार हो गए. इस घटना के संबंध में पीड़ित ने तहरीर दी है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. एसपी सिटी ने कहा कि हमने चार टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में भेजी हैं. कुछ साक्ष्य मिले हैं.जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details