मथुरा: कैबिनेट मंत्री से किन्नरों ने लगाई सुरक्षा की गुहार, बताई ये बातें
उत्तर प्रदेश के मथुरा में काजल बाई किन्नर ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि कुछ लोग फर्जी किन्नर बनकर इन्हें मांगने से रोकते हैं और खुद पैसे मांगकर ले जाते हैं.
मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले गोविंदा उर्फ काजल बाई किन्नर शिनवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत वह काफी समय से रह रहे हैं और मांगकर अपना गुजारा करते हैं. काजल बाई ने बताया कि कुछ लोग फर्जी किन्नर बनकर उन्हें परेशान करते हैं और जब वह उनका विरोध करते हैं तो वे लोग उनके साथ मारपीट कर घायल कर देते हैं. थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.
- थाना छाता क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा उर्फ काजल बाई किन्नर हैं.
- उनके साथ रहने वाले और भी कई किन्नर मांग कर अपना गुजर-बसर करते हैं.
- ये लोग काफी समय से छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही रह रहे हैं.
- कुछ समय से कुछ लोग फर्जी किन्नर बनकर इन्हें मांगने से रोकते हैं और खुद पैसे मांगकर ले जाते हैं.
- जब गोविंदा उर्फ काजल बाई ने इनका विरोध किया तो उन लोगों ने काजल बाई और उनके साथियों के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया.
- पीड़ित किन्नर जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
- इसके बाद किन्नर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के पास न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची.
- कैबिनेट मंत्री ने किन्नरों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.