मथुरा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां लोग घरों में कैद हैं. वहीं किन्नर समाज पर भी इस वायरस का प्रभाव पड़ा है. किन्नर समाज के लोग इस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों के घरों में जाकर न तो खुशी का गीत गा रहे हैं और न ही कोई उपहार और नेग ही पा रहे हैं.
मथुरा: लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद को आगे आ रहा किन्नर समाज - मथुरा में लॉकडाउन
यूपी के मथुरा में लॉकडाउन के दौरान किन्नर समाज जरूरतमंद लोगों की मदद में जुट गया है. जहां उन्हें सूचना मिलती है, वहां जाकर वे जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं.
इस दौरान यह पूरी तरह से समाज सेवा करते नजर आ रहे हैं. किन्नर समाज भी इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहा है. किन्नर समाज के लोगों द्वारा वृंदावन में गरीब, असहाय वर्ग के लोगों को पुलिस की सहायता से भोजन वितरित किया जा रहा है.
किन्नर समाज के कृष्णा ने कहना है कि मौजूदा समय में जो संकट समाज के सामने खड़ा हुआ है, उसको दूर करने के लिए और लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए उनका समाज जो कुछ भी कर पा रहा है, वह कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है कि उनका समाज भी जरूरतमंदों की मदद करे.