मथुरा: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं शासन और प्रशासन भी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में यातायात पुलिस भी विशेष अभियान चलाकर सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने में जुटी हुई है. इस दौरान जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 700 लोगों के चालान किए.
मथुरा में ट्रैफिक पुलिस ने काटे 700 चालान - मथुरा में 700 लोगों के चालान हुए
यूपी के मथुरा जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 700 लोगों का चालान किया. एसपी ट्रैफिक के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान यह अभियान जारी रहेगा.
जानें पूरा मामला
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में इस संक्रमण को देखते हुए दो दिन के लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में मथुरा जिले में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. जिले में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 700 लोगों का चालान किया है. इसके साथ ही यातायात पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर उनसे घरों में रहने की अपील की.
एसपी ट्रैफिक ने दी जानकारी
एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान में हमने 700 लोगों के चालान किए हैं. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी किया और बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिसको देखते हुए हमारा यह अभियान जारी रहेगा.