मथुरा: वृंदावन में नो एंट्री से परेशान व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की. इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की. साथ ही कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की.
मथुरा: नो एंट्री से परेशान व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन - up news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कई समस्याओं को लेकर व्यापारी उद्योग मंडल के बैनर तले कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे से व्यापारी मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. व्यापारियों ने दोपहर 12:30 से श्याम 5 बजे तक शहर में वाहनों के प्रवेश कराने की मांग की.
व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन.
परेशान व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान की मांग की
- वृंदावन में आए दिन पर्व और उत्सव के कारण लगने वाली नो एंट्री को लेकर व्यापारियों को खांसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- नगर निगम के प्रवेश मार्गों पर नो एंट्री के चलते व्यापारियों के मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाते हैं.
- जिसके चलते जरूरी सामानों की पूर्ति नहीं हो पाती और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.
- कई समस्याओं को लेकर व्यापारी उद्योग मंडल के बैनर तले कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे से व्यापारी मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
- व्यापारियों ने नो एंट्री ना होने के बावजूद भी चेक पोस्ट पर खड़े पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान करने की शिकायत की.
- व्यापारियों ने दोपहर 12:30 से श्याम 5 बजे तक शहर में वाहनों के प्रवेश कराने की मांग की.