मथुरा: जिले में लगातार व्यापारियों के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं के चलते व्यापारियों में रोष है. नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा. यहां व्यापरियों ने एसएसपी शलभ माथुर से अपनी समस्याओं के बारे में बताया. व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं के नहीं रुकने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
मथुरा: जिले में आपराधिक घटनाओं पर नहीं लग रही लगाम, SSP से मिले व्यापारी - मथुरा न्यूज
उत्तर प्रदेश के मथुरा में व्यापारियों के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मिलकर व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. साथ ही अपराधिक घटनाएं अगर नहीं रुकती हैं तो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.
मथुरा में व्यापारियों ने अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने की मांग
वहीं व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस वीआईपी ड्यूटी पर लगी हुई है. विगत लगभग डेढ़ माह से जनपद में व्यापारियों के साथ लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों के सामने बेबस साबित हो रही है.
घटनाओं पर व्यापार मंडल में आक्रोश
- जिले में व्यापारियों के साथ लगभग डेढ़ माह से आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
- इसके चलते व्यापारियों में रोष हो रहा है. व्यापारियों ने घटनाएं न रुकने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
- गुरुवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एसएसपी शलभ माथुर से मिला.
- यहां उन्होंने व्यापारियों के साथ हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए अपराधिक घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगाने की बात कही.
- साथ ही व्यापार मंडल ने कहा कि अगर व्यापारियों के साथ अपराधिक घटनाएं नहीं रुकती तो विवश होकर हमें आंदोलन करना पड़ेगा.
- व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल वीआईपी ड्यूटी पर लगी हुई है, अपराधियों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है.
- मथुरा में लगातार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस है कि घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.