मथुराः जनपद के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोशाला के पास सड़क हादसा हो गया. रावल गांव के राधा रानी मंदिर से भक्तों को लेकर एक मिनी बस वृंदावन की ओर जा रही थी. रास्ते में बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई. इससे बस में सवार एक दर्जन भक्त घायल हो गए. सभी को पास के अस्पताल में ले जाया गया. दो भक्तों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
पश्चिम बंगाल के रहने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु मथुरा में मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए हुए थे. ये सभी वृंदावन में ठहरे थे. शनिवार को श्रद्धालु मिनी बस में सवार होकर वृंदावन से महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावल गांव में राधा रानी के मंदिर में दर्शन को पहुंचे थे. लौटते वक्त रास्ते में गोशाला के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराई.