मथुराःचंद्र ग्रहण के कारण वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में 8 नवंबर को भक्तजन अपने आराध्य के दर्शन प्रातः सवा घंटे और शाम को एक घंटे ही कर सकेंगे. चंद्र ग्रहण के कारण ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन समय में भी परिवर्तन किया गया है. परिवर्तित समय के अनुसार 8 नवंबर की प्रातः 5.45 बजे पट खुलेंगे. 5.55 बजे श्रृंगार आरती एवं 6.55 बजे राजभोग आरती होने के साथ ही 7 बजे पट बंद हो जाएंगे. शाम को चंद्र ग्रहण समाप्ति के बाद रात्रि 7.30 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, रात्रि 8.25 बजे शयन आरती एवं 8.30 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे.
मंदिर में सेवायत शुभम गोस्वामी ने बताया कि 8 नवंबर 2022 को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, तो इस दिन बिहारी जी महाराज के दर्शन समय व्यवस्था में परिवर्तन माननीय न्यायालय द्वारा किए गए हैं, जो कि निम्न प्रकार हैं. सुबह बिहारी जी महाराज के दर्शन पांच बजकर पैंतालीस मिनट पर खुलेंगे, श्रृंगार आरती पांच पचपन पर होगी और राजभोग आरती 6:55 पर होगी. 7 बजे छींटे देकर पर्दा बंद हो जाएगा, भक्तों के लिए दर्शन प्रातः कालीन 7:00 बजे बंद हो जाएंगे.