मथुराः बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी और हिंदूवादी संगठनों की ओर से शाही ईदगाह में जलाभिषेक के ऐलान के मद्देनजर कान्हा की नगरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों की तलाश की जा रही है. छह दिसंबर को यहां सुरक्षा और कड़ी होगी.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि छह दिसंबर के मद्देनजर शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. शहर को 4 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है. 143 प्वाइंटों पर पिकेट तैनात की गई है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. हर सेक्टर में तैनात पुलिस अफसर वीडियो कैमरे से लैस हैं. पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों के ऐलान के मद्देनजर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. पैरामिलिट्री, आरएएफ, पीएसी तैनात कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी है.