उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा की नगरी में चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी, छह दिसंबर को कड़ी रहेगी सुरक्षा

छह दिसंबर और हिंदूवादी संगठनों के ऐलान के मद्देनजर कान्हा की नगरी मथुरा में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा की गई है. यहां पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं. सौहार्द बिगाड़ने वालों की तलाश की जा रही है.

मथुरा के चप्पे-चप्पे की चौकसी.
मथुरा के चप्पे-चप्पे की चौकसी.

By

Published : Dec 5, 2021, 8:07 PM IST

मथुराः बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी और हिंदूवादी संगठनों की ओर से शाही ईदगाह में जलाभिषेक के ऐलान के मद्देनजर कान्हा की नगरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों की तलाश की जा रही है. छह दिसंबर को यहां सुरक्षा और कड़ी होगी.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि छह दिसंबर के मद्देनजर शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. शहर को 4 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है. 143 प्वाइंटों पर पिकेट तैनात की गई है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

मथुरा के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा.

सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. हर सेक्टर में तैनात पुलिस अफसर वीडियो कैमरे से लैस हैं. पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों के ऐलान के मद्देनजर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. पैरामिलिट्री, आरएएफ, पीएसी तैनात कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले- अब तक भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी कर क्या रही थी...पढे़ं पूरी खबर

उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. छह दिसंबर के लिए केवल इसी क्षेत्र को नो व्हीकल जोन किया जाएगा. केवल मसानी से लेकर भूतेश्वर तक ही यह व्यवस्था लागू रहेगी.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा में पुलिस के 2300 कर्मी लगे हैं. इसके अलावा पैरामिलिट्री, पीएसी, आरएएफ, सिविल पुलिस और एलआईयू भी सक्रिय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details