उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की बरसी के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यूपी के मथुरा में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की 6 दिसंबर की बरसी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. हजारों की संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों ने एक साथ मिलकर मॉक ड्रिल की. जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी अफवाह की तरफ ध्यान न दिया जाए और जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखें.

मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Dec 4, 2021, 9:57 PM IST

मथुरा: अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की 6 दिसंबर की बरसी को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शनिवार को पुलिस लाइन में अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस के जवान मॉक ड्रिल करते नजर आए. जनपद में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. आगरा जोन से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी, पैरामिलेट्री फोर्स, सीआरपीएफ के जवान भी शहर में तैनात किए गए हैं.

पुलिस लाइन में मॉकड्रिल

6 दिसंबर को लेकर जनपद की पुलिस लाइन मैदान में पीएसी और पुलिस के जवानों ने मॉक ड्रिल की गई. असलहों को दुरुस्त किया गया. जनपद में अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हजारों की संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों ने एक साथ मिलकर मॉक ड्रिल की.

मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

6 दिसंबर अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की बरसी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा को देखते हुए आठ एडिशनल एसपी, 15 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, दो हजार पुलिसकर्मी, एक कंपनी पीएसी एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.

ड्रोन कैमरे से निगरानी

शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. शहर के डीग गेट चौराहे, भरतपुर गेट, घीया मंडी मनोहरपुरा, नई बस्ती और दरेसी रोड पर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया शनिवार को जनपद की पुलिस लाइन में जनता में सुरक्षा का भाव जागृत करते हुए और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बलवा मॉक ड्रिल पुलिस के जवान और पीएसी के जवान द्वारा की गई है. जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी अफवाह की तरफ ध्यान न दिया जाए और जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details