मथुरा:6 दिसंबर को अयोध्या के विवादित ढांचे की बरसी को लेकर जनपद मथुरा में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज जुम्मे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद के पास सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. मस्जिद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. तो वही संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी, आरएएफ और पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है.
जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शहर में शाही ईदगाह मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मस्जिद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है तो वहीं प्रवेश करने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड, पहचान पत्र चेक किए जा रहे हैं.
सुरक्षा बंदोबस्त
शाही ईदगाह मस्जिद के पास जाने के लिए जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाई गई है. पूरे परिसर को दो सुपर जोन, चार जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है, 8 एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, 2000 पुलिस के जवान, एक कंपनी पीएसी एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स और आरएएफ की तैनात की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप