उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम एक्सप्रेस में टिकट निरीक्षकों ने की यात्री से मारपीट, मुकदमा दर्ज - रतलाम न्यूज

पश्चिम एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश के मथुरा से सूरत जा रहे यात्रियों से टिकट निरीक्षकों ने मारपीट की है. मारपीट के बाद यात्रियों ने रतलाम स्टेशन पर उतरकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

etv bharat
यात्रियों से टिकट निरीक्षकों ने की मारपीट

By

Published : Jan 17, 2020, 11:22 PM IST

रतलाम (मध्य प्रदेश): रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर टिकट निरीक्षक द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पश्चिम एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो यात्रियों ने रतलाम मंडल के 4 टिकट निरीक्षकों द्वारा मारपीट करने और रुपये छीनने की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज करवाई.

यात्रियों से टिकट निरीक्षकों ने की मारपीट.

उत्तर प्रदेश के मथुरा से सूरत के लिए सफर कर रहे लक्ष्मीकांत कुशवाहा का आरोप है कि उनके साथी शिशुपाल के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 4 टिकट निरीक्षकों ने मारपीट की. यात्रियों ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर ही उतरकर इसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराना चाही तो नाराज टिकट निरीक्षकों ने एक बार फिर उनके साथ मारपीट की.

वहीं यात्रियों का आरोप है कि उनसे 1100 रुपये भी छीन लिए, जिसके बाद पीड़ित यात्रियों ने अपनी शिकायत जीआरपी थाने पर दर्ज करवाई. वहीं इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- मथुरा: जल निगम के परियोजना प्रबंधक महाराज सिंह पर गिरी निलंबन की गाज

बहरहाल पीड़ित यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी थाना पुलिस ने रतलाम स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांचकर कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि रतलाम मंडल के टिकट निरीक्षकों द्वारा यात्रियों से मारपीट और अभद्रता करने का यह पहला मामला भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details