रतलाम (मध्य प्रदेश): रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर टिकट निरीक्षक द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पश्चिम एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो यात्रियों ने रतलाम मंडल के 4 टिकट निरीक्षकों द्वारा मारपीट करने और रुपये छीनने की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज करवाई.
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सूरत के लिए सफर कर रहे लक्ष्मीकांत कुशवाहा का आरोप है कि उनके साथी शिशुपाल के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 4 टिकट निरीक्षकों ने मारपीट की. यात्रियों ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर ही उतरकर इसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराना चाही तो नाराज टिकट निरीक्षकों ने एक बार फिर उनके साथ मारपीट की.