मथुराः जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन युवकों ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की और दो मंजिला मकान से 17 वर्षीय किशोरी को नीचे फेंक दिया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें दिखाई दे रहा है कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और कुछ देर बाद एक किशोरी छत से नीचे गिरती हुई दिखाई देती है. किशोरी के नीचे गिरने के बाद बाद युवक भागते हुए नजर आते हैं. फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए हैं.
युवकों ने किशोरी को दो मंजिला मकान से फेंका, देखें वीडियो... - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा में तीन युवकों ने किशोरी को दो मंजिला मकान से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में एक और पिटीशन फाइल, 5 जुलाई को होगी सुनवाई
पीड़िता के पिता प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मेरे सोमवार की रात्रि लगभग 8:12 बजे एक फोन आया. फोन करने वाले ने पूछा कि तुम कहां रहते हो और कौन बोल रहे हो. मैंने अपना नाम और पता बताया तो दूसरी तरफ से कहा गया कि अभी हम आ रहे हैं. इसके बाद तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. वहीं, मेरी बेटी ब्रजलता को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और भी गंभीर चोटें हैं. प्रेमपाल ने बताया कि युवक कौन थे, वह नहीं जानता. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पुलिस ने एक युवक को रात को ही गिरफ्तार कर लिया और दूसरे युवक को दिन में गिरफ्तार किया है.
TAGGED:
किशोरी लड़की को छत से फेंका